1. उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ का जन्म स्थान कहाँ है?
(a) काशी
(b) डुमराँव
(c) पटना
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) डुमराँव
2. अलीबख्श के खानदान का क्या पेशा था?
(a) तबला वादन
(b) बीन वादन
(c) बाँसुरी वादन
(d) शहनाई वादन
► (d) शहनाई वादन
3. बिस्मिल्ला खाँ का बचपन का क्या नाम था?
(a) अजरुद्दीन
(b) अमीरुद्दीन
(c) शम्सुद्दीन
(d) सादिक हुसैन
► (b) अमीरुद्दीन
4. ‘नौबतखाना’ किसे कहते हैं?
(a) प्रवेश द्वार के ऊपर मंगल ध्वनि बजाने का स्थान
(b) प्रवेश द्वार में बैठने का स्थान
(c) मंदिर का मुख्य द्वार
(d) नौबत बजाने की जगह
► (a) प्रवेश द्वार के ऊपर मंगल ध्वनि बजाने का स्थान
5. अमीरुद्दीन और शम्सुद्दीन में उम्र कितना का अंतर था?
(a) छह माह का
(b) दो वर्षों का
(c) तीन वर्षों का
(d) छह वर्षों का
► (c) तीन वर्षों का
6. शहनाई को बजाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) रीड
(b) पाईप
(c) जल
(d) सरकंडा
► (a) रीड
7. अमीरुद्दीन के नाना जी कहाँ पर शहनाई बजाने जाते थे?
(a) शिव मंदिर में
(b) देवी के मंदिर में
(c) बालाजी के मंदिर में
(d) धर्मशाला में
► (c) बालाजी के मंदिर में
8. अमीरुद्दीन के पिता का क्या नाम था?
(a) सादिक हुसैन
(b) मुहम्मद अली
(c) पैगंबर बख्श
(d) नूर मुहम्मद
► (c) पैगंबर बख्श
9. कचौड़ी को संगीतमय क्यों कहा है?
(a) खाँ साहब संगीत बजाते हुए खाते थे
(b) कलकलाते घी में जब कचौड़ी पड़ती थी तो छन्न की आवाज होती थी
(c) कचौड़ी खाते समय मिर्च लगती और सी-सी मुँह से निकलता
(d) कचौड़ी खाते समय पद सुनाया करते थे
► (b) कलकलाते घी में जब कचौड़ी पड़ती थी तो छन्न की आवाज होती थी
10. काशी का संगीत-आयोजन किस अवसर पर होता है?
(a) हनुमान-जयंती के अवसर पर
(b) जन्माष्टमी के अवसर पर
(c) रामलीला के अवसर पर
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) हनुमान-जयंती के अवसर पर
11. वास्तव में अमीरुद्दीन को संगीत की प्रेरणा किससे मिली?
(a) मामूजान से
(b) अब्बाजान से
(c) अम्मीजान से
(d) रसूलनबाई तथा बतूलनबाई से
► (d) रसूलनबाई तथा बतूलनबाई से
12. नमाज़ के बाद बिस्मिल्ला खाँ सजदे में किसके लिए गिड़गिड़ाते थे?
(a) मोक्ष प्राप्ति के लिए
(b) धन प्राप्ति के लिए
(c) प्रसिद्धि के लिए
(d) एक सच्चे सुर के लिए
► (d) एक सच्चे सुर के लिए
13. बालक अमीरुद्दीन बालाजी के मंदिर में क्यों जाता था?
(a) मंदिर का प्रसाद लेने के लिए
(b) भजन कीर्तन करने के लिए
(c) शहनाई वादन का अभ्यास करने के लिए
(d) नौकरी करने के लिए
► (c) शहनाई वादन का अभ्यास करने के लिए
14. खाँ साहब को स्वादी क्यों कहा गया है?
(a) उन्हें वाद्य यंत्रों का शौक था
(b) उन्हें शहनाई का शौक था
(c) उन्हें खाने का शौक था
(d) उन्हें खिलाने का शौक था
► (c) उन्हें खाने का शौक था
15. बिस्मिल्ला खाँ को खुदा की किस चीज़ पर विश्वास है।
(a) वरदान शक्ति पर
(b) सर्वव्यापकता पर
(c) दयालुता पर
(d) मोक्ष की शक्ति पर
► (a) वरदान शक्ति पर
16. दाद देने का सही ढंग क्या है?
(a) पत्थर मारना
(b) पैर पटकना
(c) हाथ ऊपर उठाना
(d) ‘वाह’ शब्द कहकर
► (d) ‘वाह’ शब्द कहकर
17. नमाज़ के बाद बिस्मिल्ला खाँ सज़दे में क्या कहते हैं?
(a) मेरी आयु लंबी होवे
(b) मेरे मालिक मुझे एक सुर बख्श दे
(c) मेरे बच्चे कामयाब हों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) मेरे मालिक मुझे एक सुर बख्श दे
18. अवधी पारंपरिक लोकगीतों एवं चैती में किसका उल्लेख बार-बार मिलता है?
(a) शहनाई का
(b) होली का
(c) भक्ति का
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) शहनाई का
19. काशी में किसका आयोजन एक प्राचीन एवं अद्भुत् परंपरा है?
(a) संगीत-आयोजन
(b) नृत्य-आयोजन
(c) कला-आयोजन
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) संगीत-आयोजन
20. बिस्मिल्लाह खाँ शहनाई और काशी को इस धरती पर क्या मानते थे?
(a) बोझ
(b) जन्नत
(c) नरक
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) जन्नत
0 Comments