Students को अगर पाठ की समझ को check करना है तो लखनवी अंदाज़ Class 10 Hindi MCQ Questions with answers काफी उत्तम साधन है|

Class 10 MCQ Questions Chapter 9 Lakhnavi Andaz Hindi NCERT with answers

1. नवाब साहब को कनखियों से कौन देख रहा था?
(a) बच्चा
(b) लड़की
(c) लेखक
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) लेखक

2. लेखक ने सेकंड क्लास का टिकट किसलिए खरीदा था?
(a) भीड़ से बचने के लिए
(b) अपना स्टैंडर्ड दिखाने के लिए
(c) एकांत में नयी कहानी के संबंध में सोचने के लिए
(d) आराम करने के लिए
► (c) एकांत में नयी कहानी के संबंध में सोचने के लिए

3. नवाब साहब ने खीरों की फाँक का क्या किया?
(a) खिड़की से बाहर फेंक दिया
(b) लेखक को दे दिया
(c) खा गए
(d) बच्चे को दे दिया
► (a) खिड़की से बाहर फेंक दिया

4. सफ़ेदपोश सज्जन ने तौलिए पर कौन-सी वस्तु रखी हुई थी?
(a) आम
(b) तरबूज
(c) खीरे
(d) नींबू
► (c) खीरे

5. डिब्बे में लेखक के प्रवेश करते ही नवाब साहब के आँखों में कैसा भाव दिखा?
(a) ख़ुशी के
(b) असंतोष के
(c) दुःख के
(d) संतोष के
► (b) असंतोष के

6. ‘सफ़ेदपोश’ का अर्थ है-
(a) सफ़ेद कपड़े
(b) सफ़ेद कपड़े पहनने वाला
(c) साफ़-सुथरा
(d) भद्रपुरुष
► (d) भद्रपुरुष

7. लेखक की दृष्टि में ‘खीरा’ किस वर्ग का प्रतीक है?
(a) मामूली लोगों के वर्ग का
(b) उच्च वर्ग का
(c) सामंती वर्ग का
(d) मध्यवर्ग का
► (a) मामूली लोगों के वर्ग का

8. “ट्रेन चल पड़ने की उतावली में फुकार रही थी।” में लेखक ट्रेन की किस स्थिति की ओर संकेत कर रहे हैं?
(a) ट्रेन सीटी दे रही थी
(b) ट्रेन बिजली से चलने वाली थी
(c) ट्रेन में भाँप का इंजन था
(d) ट्रेन नए जमाने की थी
► (b) ट्रेन बिजली से चलने वाली थी

9. नवाब साहब ने खीरे की फाँकों को खिड़की के बाहर क्यों फेंक दिया था?
(a) कड़वी होने के कारण
(b) खराब होने के कारण
(c) खानदानी रईसों का अंदाज दिखाने के लिए
(d) मूर्खता के कारण
► (c) खानदानी रईसों का अंदाज दिखाने के लिए

10. लेखक ने खीरा खाने से क्यों इंकार कर दिया था?
(a) भूख नहीं थी
(b) आत्म सम्मान की रक्षा हेतु
(c) अहंकारी होने के कारण
(d) दूसरों की चीज़ खाना पसंद नहीं था
► (b) आत्म सम्मान की रक्षा हेतु

11. लेखक के अनुमान के प्रतिकूल क्या था?
(a) डिब्बा खाली नहीं था
(b) डिब्बा भरा हुआ था
(c) डिब्बा साफ़ नहीं था
(d) डिब्बा छोटा था
► (a) डिब्बा खाली नहीं था

12. लेखक के अनुसार नवाबों की प्रमुख विशेषता क्या है?
(a) दूसरों से प्रेम करना
(b) अपने को दूसरों से श्रेष्ठ समझना
(c) सबसे मिलकर रहना
(d) दूसरों से घृणा करना
► (b) अपने को दूसरों से श्रेष्ठ समझना

13. मुफस्सिल की पैसेंजर ट्रेन से क्या आशय है?
(a) मुफ़्त की यात्री गाड़ी
(b) मुश्किल से चलने वाली यात्री गाड़ी
(c) केंद्रस्थ नगर के इर्द-गिर्द स्थानों पर जाने वाली गाडी
(d) विशेष गाड़ी
► (c) केंद्रस्थ नगर के इर्द-गिर्द स्थानों पर जाने वाली गाडी

14. लेखक की पुरानी आदत क्या थी?
(a) अकेले में गीत गाना
(b) अकेले में सो जाना
(c) अकेले में तरह-तरह की कल्पनाएँ करना
(d) पुस्तकें पढ़ना
► (c) अकेले में तरह-तरह की कल्पनाएँ करना

15. नवाब साहब ने खीरे का स्वाद कैसे प्राप्त किया?
(a) खाकर
(b) सूंघकर
(c) देखकर
(d) दूसरों से सुनकर
► (b) सूंघकर

16. नवाब साहब ने खिड़की के बाहर देखकर ‘दीर्घ निःश्वास’ क्यों लिया?
(a) खिड़की के बाहर से धूल मिट्टी उड़कर खीरों को खराब न कर दे
(b) खिड़की से हवा आकर नमक-मिर्च न उड़ा दे
(c) वे दिखाने के लिए फाँकों को खिड़की से बाहर फेंकना चाह रहे थे पर अंदर से ऐसा करना नहीं चाहते थे
(d) उन्हें डर था कि लेखक उनके खीरे की फाँकों को बाहर न फेंक दे
► (c) वे दिखाने के लिए फाँकों को खिड़की से बाहर फेंकना चाह रहे थे पर अंदर से ऐसा करना नहीं चाहते थे

17. नवाब साहब को क्या गँवारा न था?
(a) मँझले दर्जे में यात्रा करते दिखना
(b) लेखक से बात करना
(c) खीरा खाना
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) मँझले दर्जे में यात्रा करते दिखना

18. वार्तालाप की शुरुआत किसने की?
(a) लेखक ने
(b) नवाब साहब ने
(c) दुकानदार ने
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) नवाब साहब ने

19. लखनऊ स्टेशन पर कौन खीरे के इस्तेमाल का तरीका जानते हैं?
(a) नवाब साहब
(b) लेखक
(c) खीरा बेचने वाले
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) खीरा बेचने वाले

20. लेखक ने नवाब साहब से खीरा न खाने का कारण क्या बताया?
(a) उन्हें खीरा पसंद नहीं है
(b) पेट भरा हुआ है
(c) इच्छा नहीं है
(d) इनमें से कोई नहीं
► (ग) इच्छा नहीं है