एक कहानी यह भी पाठ Class 10 MCQ Questions students के लिए काफी helpful होने वाले हैं| इनके through वे exam की preparation अच्छी तरीके से कर सकते हैं|

Class 10 MCQ Questions Chapter 10 Ek Kahani Yeh Bhi Hindi NCERT with answers

1. किसकी जोशीली बातों ने लेखिका के रगों में बहते खून को लावे में बदल दिया?
(a) महात्मा गाँधी की
(b) शीला अग्रवाल की
(c) पिता की
(d) क्रांतिकारियों की
► (b) शीला अग्रवाल की

2. मन्नू भंडारी का बचपन कहाँ बीता था?
(a) कलकत्ता
(b) जयपुर
(c) कानपुर
(d) अजमेर
► (d) अजमेर

3. लेखिका के घर का वातावरण कैसा था?
(a) धार्मिक वातावरण
(b) राजनीतिक वातावरण
(c) शैक्षिक वातावरण
(d) अतिथि सत्कार प्रिय वातावरण
► (d) अतिथि सत्कार प्रिय वातावरण

4. लेखिका के पिता अजमेर में क्या कार्य करते थे?
(a) दुकान चलाते थे
(b) छापाखाना चलाते थे
(c) अंग्रेजी-हिंदी शब्दकोश लिखने का कार्य करते थे
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) अंग्रेजी-हिंदी शब्दकोश लिखने का कार्य करते थे

5. बैठकों में होने वाली बहसों का मुद्दा क्या रहता था?
(a) राजनीतिक मतभेद
(b) आपसी मतभेद
(c) सामाजिक समस्याएँ
(d) साधारण विषय
► (a) राजनीतिक मतभेद

6. लेखिका के पिता शक्की स्वभाव के क्यों थे?
(a) गरीबी के कारण
(b) चिंता के कारण
(c) अपनों के विश्वासघात के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) अपनों के विश्वासघात के कारण

7. लेखिका के पिता पर उनकी आर्थिक स्थिति ने कैसा प्रभाव डाला?
(a) विपरीत प्रभाव डाला
(b) उनके जीवन में गुणों का लोप हो गया
(c) उनका अहं बढ़ता गया
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

8. लेखिका के पिता लेखिका को घर में होने वाली बहसों में बैठने को क्यों कहते थे?
(a) वे उसे बहस करना सिखाना चाहते थे
(b) वे उसे देश की स्थिति से परिचित कराना चाहते थे
(c) औपचारिकता वश बैठने को कहते थे
(d) लेखिका की इच्छा के कारण
► (b) वे उसे देश की स्थिति से परिचित कराना चाहते थे

9. महानगरों के फ़्लैट में रहने वाले लोग किससे वंचित हैं?
(a) सुख-साधनों से
(b) पड़ोस-कल्चर से
(c) सभ्यता और संस्कृति से
(d) अपनी परम्पराओं से
► (b) पड़ोस-कल्चर से

10. लेखिका के मन में कौन-सी हीन-भावना ग्रंथि बन गई थी?
(a) काले रंग की होना
(b) छोटे कद की होना
(c) आँखों पर चश्मा लगना
(d) पढ़ाई में कमजोर होना
► (a) काले रंग की होना

11. लेखिका की बड़ी बहन का क्या नाम था?
(a) रजनी
(b) रंजना
(c) सुशीला
(d) रानी
► (c) सुशीला

12. सन् 1942 के आंदोलन के बाद देश का वातावरण कैसा था?
(a) आजादी की प्रतीक्षा वाला
(b) अनिश्चितता का
(c) मतभेदों से भरा
(d) स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वालों की होड़ भरा
► (d) स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वालों की होड़ भरा

13. लेखिका के माँ का स्वभाव कैसा था?
(a) सहनशील
(b) सरल
(c) झगड़ालू
(d) सनकी
► (a) सहनशील

14. 'पड़ोस-कल्चर’ से विच्छिन्न होने के क्या दुष्परिणाम सामने आए?
(a) अपना सुख-दुख नहीं बाँट पाते
(b) अपने को असुरक्षित पाते हैं
(c) हमेशा अकेला पाते हैं
(d) संकुचित, असहाय और सुरक्षित पाते हैं।
► (d) संकुचित, असहाय और सुरक्षित पाते हैं।

15. लेखिका ने अपने पिता के शक्की स्वभाव का क्या कारण बताया?
(a) अपनों द्वारा विश्वासघात
(b) बच्चों द्वारा चोरी करना
(c) पत्नी के बुरे चाल चलन के कारण
(d) नौकरी छूट जाने के कारण
► (a) अपनों द्वारा विश्वासघात

16. डॉक्टर साहब कौन थे?
(a) लेखिका के संबंधी
(b) उनके पारिवारिक चिकित्सक
(c) स्वतंत्रता सेनानी
(d) लेखिका के पिता के मित्र
► (d) लेखिका के पिता के मित्र

17. लेखिका के पिता क्या चाहते थे?
(a) लेखिका घर पर आए और लोगों के विचार सुने
(b) शहर में नारे लगाए
(c) लेखिका हड़ताल करे
(d) लड़कों के साथ घर से बाहर घूमें
► (a) लेखिका घर पर आए और लोगों के विचार सुने

18. लेखिका के पिता राजनीति के साथ-साथ और किन कार्यों से जुड़े हुए थे?
(a) शैक्षणिक
(b) समाज-सुधार
(c) लेखन
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) समाज-सुधार

19. लेखिका और उनके पिता के बीच टकराव का क्या कारण था?
(a) लड़ाई-झगड़ा
(b) विचारों की भिन्नता
(c) उम्र की भिन्नता
(d) राजनीतिक कारण
► (b) विचारों की भिन्नता

20. जैनेन्द्र का कौन-सा उपन्यास लेखिका को पसंद आया था?
(a) त्यागपत्र
(b) सुनीता
(c) भाभी
(d) परख
► (b) सुनीता

21. लेखिका के लिए क्या मुश्किल हो रहा था?
(a) किसी की दी हुई आजादी के दायरे में चलना
(b) जुलूसों, हड़तालों में सम्मिलित होना
(c) घर में बैठे रहना
(d) पिता की आज्ञा का पालन न करना
► (a) किसी की दी हुई आजादी के दायरे में चलना

22. लेखिका के पिता को किस बात पर गर्व था?
(a) अपनी बेटी के स्वाधीनता आंदोलन में शामिल होने पर
(b) बेटी द्वारा कॉलेज की कक्षाएँ छोड़ने पर
(c) बेटी को पुरस्कार मिलने पर
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) अपनी बेटी के स्वाधीनता आंदोलन में शामिल होने पर

23. लेखिका अवाक् क्यों रह गई?
(a) अपने पिता के परिवर्तित व्यवहार पर
(b) प्रिंसिपल की शिकायत सुनकर
(c) स्वाधीनता आंदोलन में भाग लेकर
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) अपने पिता के परिवर्तित व्यवहार पर

24. सन् 46-47 के दिनों में देश का माहौल कैसा था?
(a) देश को स्वतंत्र कराने का जोश उफान पर था|
(b) देश में युद्ध की स्थिति बनी हुई थी|
(c) स्वतंत्रता की तैयारी चल रही थी|
(d) संविधान तैयार किया जा रहा था|
► (a) देश को स्वतंत्र कराने का जोश उफान पर था|