1. लेखक बालगोबिन भगत के किस गुण पर मुग्ध थे?
(a) सरलता
(b) सहनशीलता
(c) मधुर संगीत-गायन
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) मधुर संगीत-गायन
2. बालगोबिन भगत की मृत्यु का क्या कारण था?
(a) दुर्घटना
(b) बीमारी
(c) भूख
(d) बेटे की मृत्यु की चिंता
► (b) बीमारी
3. भादो की रात कैसी होती है?
(a) चाँदनी
(b) अँधेरी
(c) सुस्त
(d) उजली
► (b) अँधेरी
4. बेटे की मृत्यु के पश्चात् बालगोबिन भगत की आखिरी दलील क्या थी?
(a) पतोहू का पुनर्विवाह करवाना
(b) पतोहू को शिक्षा दिलवाना
(c) पतोहू को घर से निकालना
(d) पतोहू से घृणा करना
► (a) पतोहू का पुनर्विवाह करवाना
5. बालगोबिन भगत आत्मा और परमात्मा के बीच कौन-सा संबंध मानते थे?
(a) पिता-पुत्री
(b) प्रेमी-प्रेमिका
(c) बहन-भाई
(d) माँ-बेटा
► (b) प्रेमी-प्रेमिका
6. बालगोबिन भगत की आयु कितनी थी?
(a) 60 वर्ष से अधिक
(b) 70 वर्ष से अधिक
(c) 80 वर्ष से अधिक
(d) 90 वर्ष से अधिक
► (a) 60 वर्ष से अधिक
7. बालगोबिन की टोपी कैसी थी?
(a) सूरदास जैसी
(b) जैन मुनियों जैसी
(c) कबीरपंथियों जैसी
(d) गांधी की टोपी जैसी
► (c) कबीरपंथियों जैसी
8. बेटे के मरने पर भगत जी क्या कर रहे थे?
(a) रो रहे थे
(b) हँस रहे थे
(c) गा रहे थे
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) गा रहे थे
9. बालगोबिन भगत किनके आदर्शों पर चलते थे?
(a) सूरदास के
(b) तुलसीदास के
(c) कबीरदास के
(d) मीराबाई के
► (c) कबीरदास के
10. बालगोबिन कबीर को क्या मानते थे?
(a) साहब
(b) गुरु
(c) शिष्य
(d) मित्र
► (a) साहब
11. बालगोबिन भगत के गाँव के लोगों का मुख्य धंधा क्या था?
(a) व्यापार
(b) पठन-पाठन
(c) खेतीबाड़ी
(d) दस्तकारी
► (c) खेतीबाड़ी
12. बालगोबिन भगत अपनी फसल को पहले कहाँ ले जाते थे?
(a) मंदिर में
(b) गुरुद्वारे में
(c) मस्जिद में
(d) कबीरपंथी मठ में
► (d) कबीरपंथी मठ में
13. भगत जी के बेटे का क्रिया-कर्म किसने किया?
(a) बहू ने
(b) लेखक ने
(c) भगत जी ने
(d) पड़ोसी ने
► (a) बहू ने
14. बालगोबिन भगत खेत में क्या करते हैं?
(a) केवल गीत गाता हैं
(b) खेत की मेंड़ पर बैठते हैं
(c) धान के पौधे लगाते हैं
(d) उपदेश देते हैं
► (c) धान के पौधे लगाते हैं
15. बालगोबिन भगत के गीतों में कौन-सा भाव व्यक्त होता था?
(a) श्रृंगार का भाव
(b) विरह का भाव
(c) ईश्वर भक्ति का भाव
(d) वैराग्य का भाव
► (c) ईश्वर भक्ति का भाव
16. कार्तिक मास आने पर बालगोबिन भगत क्या करने लगते थे?
(a) प्रभातफेरी शुरू करने लगते
(b) गंगा-स्नान करने लगते
(c) भजन करने लगते
(d) सत्संग करने लगते
► (a) प्रभातफेरी शुरू करने लगते
17. बालगोबिन भगत के संगीत को लेखक ने क्या कहा है?
(a) बीन
(b) लहर
(c) उपदेश
(d) जादू
► (d) जादू
18. गर्मियों में बालगोबिन अपने आँगन में किस पर बैठते थे?
(a) कुर्सी पर
(b) खटिया पर
(c) आसन जमाकर
(d) घास में
► (c) आसन जमाकर
19. ‘मन तन पर हावी हो जाता’ से क्या आशय है?
(a) मन पर काबू न रहना
(b) तन पर काबू न रहना
(c) तन की सुध भूलकर मन से भक्ति रस में डूबना
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) तन की सुध भूलकर मन से भक्ति रस में डूबना
20. लेखक ने ‘लोही’ किसे कहा है?
(a) ओढ़ने वाले कपड़े को
(b) प्रातःकाल की लालिमा को
(c) तारों भरी रात को
(d) चाँदनी रात को
► (b) प्रातःकाल की लालिमा को
21. बालगोबिन भगत किसे ‘निगरानी और मुहब्बत के ज़्यादा हकदार’ मानते थे?
(a) बालकों को
(b) नारियों को
(c) कमजोर व्यक्तियों को
(d) शक्तिशाली व्यक्तियों को
► (c) कमजोर व्यक्तियों को
22. प्रेमी-मंडली क्या करती थी?
(a) खंजड़ियाँ और करताल बजाती थी
(b) प्रेम भरी बातें करती थी
(c) उपदेश सुनाती थी
(d) बालगोबिन की प्रशंसा करती थी
► (a) खंजड़ियाँ और करताल बजाती थी
23. लेखक भगत के मधुर गान पर क्यों मुग्ध था?
(a) उनके मधुर गान से कबीर के सीधे-सादे पद सजीव हो उठते थे।
(b) लेखक को भगत अच्छे लगते थे।
(c) लेखक को उनका कबीरवादी व्यक्तित्व अच्छा लगता था
(d) ‘भगत’ लेखक को सच्चे संन्यासी लगते थे।
► (a) उनके मधुर गान से कबीर के सीधे-सादे पद सजीव हो उठते थे।
24. आषाढ़ माह में गाँव के खेतों में क्या-क्या होता है?
(a) हल चलते दिखाई पड़ते हैं
(b) धान रोपा जाता है
(c) बच्चे पानी में उछल-कूद करते हैं व औरतें मेंड पर बैठी रहती हैं
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
0 Comments