1. परशुराम को क्या देखकर गुस्सा आता है?
(a) श्रीराम को
(b) सीता को
(c) स्वयंवर-आयोजन को
(d) टूटे हुए शिव के धनुष को
► (d) टूटे हुए शिव के धनुष को
2. किसके वश में आकर लक्ष्मण के मुँह से होशपूर्वक वचन नहीं निकल रहे हैं?
(a) प्रेम
(b) मोह
(c) काल
(d) लोभ
► (c) काल
3. लक्ष्मण को शांत रहने के लिए किसने कहा?
(a) श्रीराम ने
(b) राजा जनक ने
(c) विश्वामित्र ने
(d) प्रजा ने
► (a) श्रीराम ने
4. परशुराम गुरु के ऋण से कैसे उऋण होना चाहते थे?
(a) धनुष को जोड़कर
(b) ऋण चुकाकर
(c) गुरु की भक्ति करके
(d) धनुष तोड़ने वाले का वध करके
► (d) धनुष तोड़ने वाले का वध करके
5. जो सेवा का काम करे वो कौन कहलाता है?
(a) नौकर
(b) सेवक
(c) चौकीदार
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) सेवक
6. परशुराम पृथ्वी जीतकर किसे दान कर चुके हैं?
(a) ब्राह्मणों को
(b) गुरू को
(c) राजाओं को
(d) माता-पिता को
► (a) ब्राह्मणों को
7. शिवजी का धनुष तोड़ने वाले को परशुराम अपना क्या समझते हैं?
(a) शत्रु
(b) मित्र
(c) भाई
(d) पड़ोसी
► (a) शत्रु
8. परशुराम किसे अपना गुरु मानते हैं?
(a) हनुमान को
(b) शिवजी को
(c) विश्वामित्र को
(d) ब्रह्मा को
► (b) शिवजी को
9. विश्वामित्र के अनुसार साधु किसके दोषों को मन में धारण नहीं करते?
(a) वृद्धों के
(b) युवकों के
(c) स्त्रियों के
(d) बालकों के
► (d) बालकों के
10. सहस्रबाहु कौन था?
(a) देवता
(b) किसान
(c) ब्राह्मण
(d) राक्षस
► (d) राक्षस
11. शूरवीर अपनी वीरता कहाँ दिखाते हैं?
(a) घर में
(b) युद्ध में
(c) बातों में
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) युद्ध में
12. परशुराम ने किसके प्रेम के कारण लक्ष्मण का वध नहीं किया?
(a) राम के
(b) पिता के
(c) शिव के
(d) विश्वामित्र के
► (d) विश्वामित्र के
13. परशुराम किस कुल के घोर शत्रु हैं?
(a) ब्राह्मण
(b) वैश्य
(c) क्षत्रिय
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) क्षत्रिय
14. तुलसीदास ने ‘भृगु कुल के ध्वज’ किसे कहा है?
(a) श्रीराम को
(b) राजा जनक को
(c) परशुराम को
(d) रावण को
► (c) परशुराम को
15. परशुराम के वचन किसके समान कठोर हैं?
(a) वज्र के
(b) लोहे के
(c) पत्थर के
(d) लोहे के
► (a) वज्र के
16. परशुराम के क्रोध को किसने शांत करने का प्रयास किया था?
(a) राजा जनक ने
(b) श्रीराम ने
(c) विश्वामित्र ने
(d) लक्ष्मण ने
► (b) श्रीराम ने
17. देवता, ब्राह्मण, भक्त और गाय पर किस कुल में वीरता नहीं दिखाई जाती थी?
(a) रघुकुल में
(b) चौहानकुल में
(c) भृगकुल में
(d) आर्यकुल में
► (a) रघुकुल में
18. सहस्रबाहु की भुजाओं को किसने काट डाला था?
(a) लक्ष्मण ने
(b) परशुराम ने
(c) विष्णु ने
(d) शिव ने
► (b) परशुराम ने
19. लक्ष्मण ने सभी धनुषों को कैसा बताया है?
(a) समान
(b) नया
(c) पुराना
(d) अच्छा
► (a) समान
20. श्रीराम ने किसके धनुष को तोड़ा था?
(a) परशुराम के
(b) शिव के
(c) ब्रह्मा के
(d) विष्णु के
► (b) शिव के
21. परशुराम ने मंदबुद्धि बालक किसे कहा है?
(a) श्रीराम को
(b) लक्ष्मण को
(c) भरत को
(d) शत्रुघ्न को
► (b) लक्ष्मण को
22. किसके वचन ‘कोटि कुलिस’ के समान हैं?
(a) विश्वामित्र के
(b) सीता के
(c) परशुराम के
(d) श्रीराम के
► (c) परशुराम के
23. युद्ध-क्षेत्र में शत्रु को देखकर कौन अपनी प्रशंसा करता है?
(a) वीर
(b) निडर
(c) कायर
(d) कमजोर
► (c) कायर
24. किसके कहने पर परशुराम ने अपनी माता का वध कर दिया था?
(a) गुरू के
(b) पिता के
(c) प्रेयसी के
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) पिता के
0 Comments