परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए यह दंतुरित मुस्कान और फसल MCQ Questions and answers काफी लाभदायक साबित होंगें| इनके द्वारा students अपने पाठ की समझ को विकसित कर सकते हैं|

Class 10 MCQ Questions Chapter 5 Yeh Danturit Muskan aur Fasal Hindi NCERT with answers

1. कवि ने किसकी मुसकान को दंतुरित मुसकान कहा है?
(a) वृद्ध की
(b) युवक की
(c) बच्चे की
(d) युवती की

2. कवि को एकटक कौन निहार रहा है?
(a) लड़की
(b) किसान
(c) शिशु
(d) मेहमान
► (c) शिशु

3. बच्चे की दंतुरित मुसकान किसमें भी जान डाल देगी?
(a) रोगी में
(b) पक्षी में
(c) कमजोर में
(d) मृतक में
► (d) मृतक में

4. कविता में झोंपड़ी में कमल खिलने का क्या आशय है?
(a) झोंपड़ी में फूल खिलना
(b) पैसे कमाना
(c) अमीर होना
(d) गरीबी में आनंद
► (d) गरीबी में आनंद

5. बच्चे की मुसकान में किसे पिघलाने की शक्ति है?
(a) बर्फ
(b) क्रोध
(c) कठोर व्यक्ति का मन
(d) पत्थर
► (c) कठोर व्यक्ति का मन

6. ‘जलजात’ किसे कहते हैं?
(a) बादल
(b) वर्षा
(c) कमल
(d) मछली
► (c) कमल

7. किसके प्राणों का स्पर्श पाकर कठिन पाषाण पिघल गया होगा?
(a) कवि के
(b) माता के
(c) बच्चे के
(d) पिता के
► (c) बच्चे के

8. ‘अनिमेष देखना’ का अर्थ है-
(a) रुक-रुक कर देखना
(b) कभी-कभी देखना
(c) लगातार देखना
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) लगातार देखना

9. कवि और छोटे बच्चे के परिचय का माध्यम कौन बनता है?
(a) बच्चे की माता
(b) बच्चे की दादी
(c) बच्चे की बहन
(d) बच्चे का भाई
► (a) बच्चे की माता

10. किसकी अंगुलियाँ बच्चे को मधुपर्क कराती रही हैं?
(a) कवि की
(b) माता की
(c) बहन की
(d) डॉक्टर की
► (b) माता की

11. कवि को क्या छविमान लगती है?
(a) धूप
(b) छाया
(c) बच्चे की मुसकान
(d) बच्चे की माँ
► (c) बच्चे की मुसकान

12. फसल के उगने में किसका योगदान रहता है ?
(a) अनेक व्यक्तियों के शारीरिक परिश्रम का
(b) खेतों की मिट्टी के गुणधर्म का
(c) नदियों के जल का
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

13. फसल की पैदावार किसके जादू के कारण होती है ?
(a) काली-संदली मिट्टी के मिश्रण द्वारा
(b) रासायनिक खाद द्वारा
(c) नदियों के पानी द्वारा
(d) चाँद की किरणों द्वारा
► (c) नदियों के पानी द्वारा

14. ‘पानी का जादू’ का अर्थ है?
(a) पानी का प्रभाव
(b) पानी पर जादू करना
(c) जादू से पानी उत्पन्न करना
(d) पानी द्वारा जादू करना
► (a) पानी का प्रभाव

15. ‘मिट्टी का गुण धर्म’ किसे कहा गया है?
(a) मिट्टी के गुणों को
(b) मिट्टी की नमी को
(c) मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को
(d) मिट्टी के धर्म को
► (c) मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को

16. किसके कोटि-कोटि हाथों के स्पर्श की गरिमा बतायी गई है?
(a) किसान के
(b) व्यापारी के
(c) कवि के
(d) जन-साधारण के
► (a) किसान के

17. कवि ने ‘संदली’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है?
(a) मिट्टी के लिए
(b) फसल के लिए
(c) पानी के लिए
(d) वायु के लिए
► (a) मिट्टी के लिए

18. वायु का योगदान किन्हें बड़ा करने में होता है?
(a) बच्चों को
(b) फसलों को
(c) पेड़ों को
(d) जानवरों को
► (b) फसलों को

19. ‘पाषाण पिघलने’ से क्या तात्पर्य है?
(a) कठोर हृदय में दया उत्पन्न होना
(b) पत्थर का गलना
(c) पत्थर बनना
(d) पत्थर से पानी बनना
► (a) कठोर हृदय में दया उत्पन्न होना

20. फसल वस्तुतः किसके सहयोग का परिणाम है ?
(a) प्रकृति और नदी के
(b) नदी और सूरज के
(c) प्रकृति और मनुष्य के
(d) मनुष्य और मिट्टी के
► (c) प्रकृति और मनुष्य के

21. कवि के अनुसार फसलें किनका बदला हुआ रूप है ?
(a) खनिज लवणों का
(b) बीजों का
(c) पौधों का
(d) सूर्य की किरणों का
► (d) सूर्य की किरणों का

22. ‘फसल’ कविता में कवि ने पाठकों को किस विषय से अवगत कराया है ?
(a) शारीरिक परिश्रम से
(b) प्राकृतिक उपादानों से
(c) वायु शुद्धता से
(d) फसल निर्माण से
► (d) फसल निर्माण से