1. कवि ने बादल का आह्वान क्यों किया है?
(a) गर्जन करने के लिए
(b) मधुर राग सुनाने के लिए
(c) वर्षा करने के लिए
(d) छाया करने के लिए
► (a) गर्जन करने के लिए
2. कविता में जल का बरसना किसका प्रतीक है?
(a) बारिश होना
(b) शांति और सुख की स्थापना
(c) प्यास बुझना
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) शांति और सुख की स्थापना
3. कवि बादल की ‘गर्जन’ के द्वारा क्या करना चाहता है?
(a) समाज में भय
(b) समाज में उत्साह
(c) समाज में आलस्य
(d) समाज में कायरता
► (b) समाज में उत्साह
4. ‘उत्साह’ कविता में कवि ने किसका आह्वान किया है?
(a) बादल का
(b) पवन का
(c) सूर्य का
(d) वर्षा का
► (a) बादल का
5. कवि बादलों के माध्यम से मानव को क्या प्रदान करना चाहता है?
(a) धन
(b) ज्ञान
(c) जीवन की नई-नई प्रेरणाएँ
(d) अतीत का इतिहास
► (c) जीवन की नई-नई प्रेरणाएँ
6. कवि ने तप्त धरा के माध्यम से किस ओर संकेत किया है ?
(a) जन सामान्य की पीड़ा
(b) जलवायु परिवर्तन
(c) अत्यधिक गर्मी
(d) वैश्विक तपन
► (a) जन सामान्य की पीड़ा
7. कवि ने बादलों के हृदय में कैसी छवि बताई है?
(a) सुनहरी छवि
(b) विद्युत छवि
(c) पुष्प-छवि
(d) प्रातःकालीन छवि
► (b) विद्युत छवि
8. कवि बादल में किसका स्वर सुनता है?
(a) रूदन
(b) क्रांति
(c) वेदना
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) क्रांति
9. ‘उत्साह’ कविता में कवि बादलों से क्या आग्रह कर रहा है ?
(a) बरसने का
(b) छाए रहने का
(c) कड़कड़ाने का
(d) इनमें सभी
► (a) बरसने का
10. ‘तप्त धरा’ का सांकेतिक अर्थ क्या है?
(a) गर्म धरती
(b) सूखी धरती
(c) दुखों से पीड़ित धरती
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) दुखों से पीड़ित धरती
11. कवि ने बादलों को किसकी कल्पना के समान बताया?
(a) बालकों की
(b) कवि की
(c) सैनिक की
(d) व्यापारी की
► (a) बालकों की
12. कवि के अनुसार कौन व्याकुल थे?
(a) संसार के लोग
(b) अमीर लोग
(c) गरीब लोग
(d) बच्चे
► (a) संसार के लोग
13. कवि ने ‘निदाघ’ अर्थात् भीषण गर्मी से किसकी ओर इशारा किया है?
(a) अधिक गर्मी
(b) सांसारिक कष्ट
(c) असफलता
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) सांसारिक कष्ट
14. विश्व के जन क्यों व्याकुल एवं परेशान थे?
(a) भूख के कारण
(b) बीमारी के कारण
(c) प्रियजनों से दूर जाने के कारण
(d) भयंकर गर्मी के कारण
► (d) भयंकर गर्मी के कारण
15. किस महीने में चारों तरफ हरियाली छा जाती है?
(a) फागुन
(b) माघ
(c) वैशाख
(d) आषाढ़
► (a) फागुन
16. कवि के अनुसार क्या ‘अट’ नहीं रही है?
(a) धूप
(b) फागुन की प्राकृतिक छटा
(c) प्रसन्नता
(d) सुगंध
► (b) फागुन की प्राकृतिक छटा
17. कवि के अनुसार घर-घर में क्या भर जाता है?
(a) धुआँ
(b) जल
(c) फागुन मास की शोभा
(d) वर्षा का पानी
► (c) फागुन मास की शोभा
18. फागुन मास में कैसी हवाएँ चल रही हैं?
(a) शुष्क
(b) नमीयुक्त
(c) मादक
(d) मंद-मंद
► (c) मादक
19. फागुन मास के आते ही वृक्ष कैसे लगने लगते हैं?
(a) हरे-भरे
(b) पीले-पीले
(c) सूखे-सूखे
(d) पत्र-विहीन
► (a) हरे-भरे
20. फागुन मास के कारण लोगों के चेहरे पर क्या है?
(a) मायूसी
(b) डर
(c) दुःख
(d) ख़ुशी
► (d) ख़ुशी
21. कवि की आँख कहाँ से नहीं हट रही है?
(a) प्राकृतिक सुंदरता से
(b) धन-दौलत से
(c) अपनी रचना से
(d) समाज की बुराइयों से
► (a) प्राकृतिक सुंदरता से
22. बादल अपनी गर्जन-तर्जन से किसे घेर लेता है?
(a) समुद्र को
(b) पृथ्वी को
(c) आकाश को
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) आकाश को
23. कवि ने बादलों को क्या कहकर पुकारा है ?
(a) अज्ञात दिशा से आने वाले
(b) बरसने वाले
(c) ज्ञात दिशा से आने वाले
(d) इनमें कोई नहीं
► (a) अज्ञात दिशा से आने वाले
24. ‘धाराधर’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) पृथ्वी
(b) आकाश
(c) समुद्र
(d) बादल
► (d) बादल
0 Comments