संगतकार MCQ Questions and answers Class 10 Hindi में आप उन प्रश्नों को देखेंगें जो परीक्षा में आ सकते हैं| इससे students की practice हो जायेगी और साथ में marks बढ़ाने में काफी सहायक सिद्ध होगी|

Class 10 MCQ Questions Chapter 6 Sangatkar Hindi NCERT with answers

1. मुख्य गायक के पीछे-पीछे उसके स्वर को कौन दोहराता है?
(a) गरीब
(b) संगतकार
(c) बच्चा
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) संगतकार

2. मुख्य गायक की आवाज़ कैसी होती है?
(a) हल्की-फुल्की
(b) चट्टान जैसी भारी
(c) लड़की जैसी
(d) तिनके जैसी कमजोर
► (b) चट्टान जैसी भारी

3. ऊँचे स्वर में गाए गए सरगम को क्या कहते हैं?
(a) तालसरगम
(b) तारसप्तक
(c) तालसप्तक
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) तारसप्तक

4. संगतकार किसे कहा गया है?
(a) मुख्य गायक का साथ देने वाले को
(b) संगति करने वाले को
(c) समूह में रहने वाले को
(d) संगत बनाने वाले को
► (a) मुख्य गायक का साथ देने वाले को

5. किसकी आवाज़ को कमजोर एवं काँपती हुई बताया गया है?
(a) मुख्य गायक की
(b) संगतकार की
(c) श्रोता की
(d) गीत-लेखक की
► (b) संगतकार की

6. अंतरा किसे कहते हैं?
(a) स्थायी टेक को
(b) संपूर्ण गीत को
(c) स्थायी टेक को छोड़कर गीत का शेष भाग
(d) गीत का मध्य भाग
► (c) स्थायी टेक को छोड़कर गीत का शेष भाग

7, संगतकार मुख्य गायक का साथ क्यों देता है?
(a) उसकी गायन-शक्ति बढ़ाने के लिए
(b) उससे आगे बढ़ने के लिए
(c) उससे सीखने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) उसकी गायन-शक्ति बढ़ाने के लिए

8. नौसिखिया किसे कहते हैं?
(a) जिसने अभी सीखना आरंभ किया हो
(b) नौ बातें जानने वाला
(c) नई शिक्षा
(d) नया काम सिखाने वाला
► (a) जिसने अभी सीखना आरंभ किया हो

9. मुख्य गायक की आवाज कैसी है?
(a) मीठी
(b) कोमल
(c) कड़क तथा गरजदार
(d) थकी हुई
► (c) कड़क तथा गरजदार

10. किस कारण से मुख्य गायक की आवाज़ साथ नहीं देती?
(a) थक जाने के कारण
(b) स्वर ताल उखड़ने के कारण
(c) गला बैठ जाने के कारण
(d) सांस फूल जाने के कारण
► (c) गला बैठ जाने के कारण

11. संगतकार मुख्य गायक को ढाँढस कब बँधाता है?
(a) जब मुख्य गायक निराश हो जाता है
(b) जब उसका राग गिरने लगता है
(c) जब वह आलसी बन जाता है
(d) जब वह स्वर-ताल भूल जाता
► (b) जब उसका राग गिरने लगता है

12. ‘अनहद’ का कविता के संदर्भ में क्या अर्थ है?
(a) सीमाहीन
(b) असीम
(c) अनंत
(d) असीम मस्ती
► (d) असीम मस्ती

13. मुख्य गायक को यह अहसास कौन दिलाता है कि वह अकेला नहीं है?
(a) श्रोतागण
(b) वाद्यतंत्र को बजाने वाले
(c) गीत लेखक
(d) संगतकार
► (d) संगतकार

14. ‘स्थायी’ किसे कहा गया है?
(a) स्थान को
(b) स्थिर को
(c) गीत की मुख्य टेक को
(d) गीत के शेष भाग को
► (c) गीत की मुख्य टेक को

15. संगतकार किसे उसका बचपन याद दिलाता है?
(a) श्रोता को
(b) प्रमुख गायक को
(c) वाद्ययंत्र बजाने वाले को
(d) स्वयं को
► (b) प्रमुख गायक को

16. ‘मनुष्यता’ का क्या अर्थ है?
(a) मानव को पहचानना
(b) भलाई की भावना
(c) सफलता की भावना
(d) मित्रता की भावना
► (b) भलाई की भावना

17. संगतकार की मुख्य भूमिका क्या होती है?
(a) मुख्य गायक के स्वर को शक्ति देना
(b) मुख्य गायक की कमियाँ दूर करना
(c) मुख्य गायक के स्वर को सुधारना
(d) मुख्य गायक को आराम देना
► (a) मुख्य गायक के स्वर को शक्ति देना

18. संगतकार किन क्षेत्रों में पाए जा सकते हैं?
(a) राजनीति के क्षेत्र में
(b) संगीत के क्षेत्र में
(c) नाटक के क्षेत्र में
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

19. कवि संगतकार द्वारा अपने स्वर को मुख्य गायक के स्वर से कम रखने को क्या मानता है?
(a) मनुष्यता
(b) ईमानदारी
(c) चालाकी
(d) समझदारी
► (a) मनुष्यता

20. किसके आवाज में हिचक सुनाई देती है?
(a) संगतकार के
(b) अभिनेता के
(c) मुख्य गायक के
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) संगतकार के