1. नेताजी की प्रतिमा किस वर्दी में थी?
(a) नेता की वर्दी में
(b) फौजी वर्दी में
(c) अंग्रेज़ों जैसी वर्दी में
(d) पुलिस की वर्दी में
► (b) फौजी वर्दी में
2. पहली बार कस्बे से गुजरने पर हवलदार मूर्ति पर क्या देखकर चौंके?
(a) टोपी
(b) छाता
(c) चश्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) चश्मा
3. चश्मेवाले (कैप्टन) के मन में देशभक्तों के प्रति कैसी भावना थी?
(a) आदर की
(b) घमंड की
(c) घृणा की
(d) ईर्ष्या की
► (a) आदर की
4. नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे के चश्मे को देखकर क्या उम्मीद जगती है?
(a) ज्ञान प्राप्ति की उम्मीद
(b) नए लोगों में देश भक्ति की उम्मीद
(c) धन-दौलत प्राप्त करने की उम्मीद
(d) देश की तरक्की की उम्मीद
► (b) नए लोगों में देश भक्ति की उम्मीद
5. हालदार साहब क्या देखकर दुखी हुए थे?
(a) देश को
(b) देश भक्तों को
(c) देश भक्तों के प्रति अनादर भाव रखने वालों को
(d) देशद्रोही को
► (c) देश भक्तों के प्रति अनादर भाव रखने वालों को
6. पानवाला कैसा आदमी था?
(a) काला-मोटा खुशमिज़ाज
(b) गुस्सैल
(c) चिड़चिड़ा
(d) पतला-दुबला सुन्दर
► (a) काला-मोटा खुशमिज़ाज
7. हालदार साहब कस्बे में क्यों रुकते थे?
(a) आराम करने के लिए
(b) पान खाने के लिए
(c) किसी से मिलने के लिए
(d) कंपनी के काम के लिए
► (b) पान खाने के लिए
8. नेताजी की मूर्ति किससे बनी थी?
(a) पत्थर की
(b) संगमरमर की
(c) लोहे की
(d) लकड़ी की
► (b) संगमरमर की
9. नेताजी की बगैर चश्मे वाली मूर्ति किसे बुरी लगती थी?
(a) हवल्दार को
(b) क्स्बेवालों को
(c) पानवाले को
(d) चश्मे वाले को
► (d) चश्मे वाले को
10. मूर्ति का चश्मा हर बार कौन बदल देता था?
(a) हालदार
(b) पानवाला
(c) गाँव का कोई बच्चा
(d) कैप्टन चश्मेवाला
► (d) कैप्टन चश्मेवाला
11. नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा किसने बनाई थी?
(a) कस्बे के नेता ने
(b) कस्बे के मूर्तिकार ने
(c) स्कूल के ड्राइंग मास्टर ने
(d) स्कूल के हैडमास्टर ने
► (c) स्कूल के ड्राइंग मास्टर ने
12. कस्बे में कितने स्कूल थे?
(a) पाँच
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
► (d) दो
13. चश्मे वाला नेताजी की मूर्ति पर चश्मा क्यों पहनाता था?
(a) अपने विज्ञापन के लिए
(b) देशभक्ति के कारण
(c) नेता जी के प्रति सम्मान के लिए
(d) (b) और (c) दोनों
► (c) नेता जी के प्रति सम्मान के लिए
14. ‘मूर्ति बनाकर पटक देने’ का क्या भाव है?
(a) मूर्ति बनाकर तोड़ देना
(b) मूर्ति बनाना
(c) मूर्ति समय पर बनाना
(d) मूर्ति को फेंक देना
► (c) मूर्ति समय पर बनाना
15. मूर्ति-निर्माण में नगरपालिका को देर क्यों लगी होगी?
(a) धन के अभाव के कारण
(b) मूर्तिकार न मिलने के कारण
(c) मूर्ति स्थापना के स्थान का निर्णय न कर पाने के कारण
(d) संगमरमर न मिलने के कारण
► (a) धन के अभाव के कारण
16. कस्बे में कुछ-न-कुछ होता था क्योंकि वहाँ
(a) हालदार साहब जाते थे
(b) वहाँ बाज़ार था
(c) एक नगरपालिका थी
(d) वहाँ एक अधिकारी था
► (c) एक नगरपालिका थी
17. सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा में क्या कमी रह गई थी?
(a) टोपी नहीं थी
(b) चश्मा नहीं था
(c) प्रतिमा की ऊँचाई कम थी
(d) रंग उचित नहीं था
► (b) चश्मा नहीं था
18. अंतिम बार हालदार साहब ने नेताजी की मूर्ति पर कौन-सा चश्मा देखा था?
(a) सोने का चश्मा
(b) लोहे का चश्मा
(c) प्लास्टिक का चश्मा
(d) सरकंडे का बना चश्मा
► (d) सरकंडे का बना चश्मा
19. हालदार साहब किसे देखकर आश्चर्यचकित हो गए ?
(a) पानवाले को
(b) मूर्ति को
(c) कैप्टन चश्मे वाले को
(d) इनमें कोई नहीं
► (c) कैप्टन चश्मे वाले को
20. हवलदार को किसका मजाक उड़ाना अच्छा नहीं लगा?
(a) मूर्ति का
(b) पानवाले का
(c) चश्मेवाले का
(d) देश का
► (c) चश्मेवाले का
21. नेताजी की मूर्ति की ऊँचाई कितनी थी?
(a) 4 फुट
(b) 3 फुट
(c) 5 फुट
(d) 2 फुट
► (d) 2 फुट
22. हवलदार का स्वभाव कैसा था?
(a) सनकी
(b) पागल
(c) भावुक
(d) देशभक्त
► (d) देशभक्त
0 Comments