1. कवि ने ‘आत्मकथ्य’ कविता में संसार को क्या कहा है?
(a) शाश्वत
(b) धनी
(c) नश्वर
(d) सनातन
► (c) नश्वर
2. कवि के जीवन के सारे दुःख-दर्द और अभाव अब कैसे हैं?
(a) मौन
(b) अधिक
(c) कम
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) मौन
3. गहरे नीले आकाश में अनगिनत लोगों ने क्या लिखे हैं ?
(a) आत्मकथा
(b) कविता
(c) कहानियाँ
(d) गीत
► (a) आत्मकथा
4. कवि ने ‘मधुप’ किसे कहा है?
(a) मन को
(b) भौंरा को
(c) धन को
(d) आकाश को
► (a) मन को
5. कवि ने अपने मन को किसका रूप दिया है?
(a) भँवरे
(b) गीतकार
(c) कोयल
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) भँवरे
6. ‘गागर रीती’ से कवि का क्या तात्पर्य है?
(a) खाली घड़ा
(b) छोटी गागर
(c) सुखों से खाली जीवन
(d) भरा हुआ घड़ा
► (c) सुखों से खाली जीवन
7. कवि के जीवन की गागर कैसी है?
(a) रंगीन
(b) खाली
(c) भरी
(d) सुनहरी
► (b) खाली
8. कवि ने ‘मधुर चाँदनी रात’ किसे कहा है?
(a) अपने जीवन की मीठी यादों को
(b) सुहावनी चाँदनी रात को
(c) आनंददायक रात को
(d) जीवन की खुशी को
► (a) अपने जीवन की मीठी यादों को
9. कवि अपने किस स्वभाव को दोष नहीं देना चाहते हैं?
(a) मधुर
(b) उग्र
(c) कोमल
(d) सरल
► (d) सरल
10. कवि के आलिंगन में आते-आते कौन रह गया?
(a) माँ
(b) पुत्री
(c) प्रेमिका
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) प्रेमिका
11. कवि अपनी आत्मकथा क्यों नहीं लिखना चाहता?
(a) उसके जीवन में सुख-ही-सुख थे
(b) उसके जीवन में केवल दुर्बलताएँ थीं
(c) उसके जीवन में गरीबी थी
(d) उसका जीवन आदर्श था
► (b) उसके जीवन में केवल दुर्बलताएँ थीं
12. कवि किसका स्वप्न देखकर जाग गया था?
(a) धन का
(b) पारिवारिक जीवन का
(c) स्मृतियों का
(d) सुख का
► (d) सुख का
13. कवि ने अपनी आत्मकथा को कैसी बताया है?
(a) महान
(b) प्रभावशाली
(c) भोली
(d) चंचल
► (c) भोली
14. कवि के द्वारा अपनी आत्मकथा न लिखने का क्या कारण है?
(a) उसे आत्मकथा लिखनी नहीं आती
(b) वह अपने जीवन के रहस्य दूसरों को नहीं बताना चाहता
(c) उसका आत्मकथा में विश्वास नहीं
(d) वह आत्मकथा में झूठ नहीं बोलना चाहता
► (b) वह अपने जीवन के रहस्य दूसरों को नहीं बताना चाहता
15. ‘कथा’ शब्द का प्रयोग कवि ने किसके लिए किया है?
(a) कथा के लिए
(b) अंतर्मन के लिए
(c) इतिहास के लिए
(d) आत्मा के लिए
► (b) अंतर्मन के लिए
16. कवि अपने जीवन के किन अनुभवों को सबसे बाँटना नहीं चाहते?
(a) सार्वजनिक
(b) पारिवारिक
(c) मधुर
(d) निजी
► (d) निजी
17. कवि ने खाली घड़े से किसकी ओर इशारा किया है ?
(a) खाली घर
(b) सूखी नदी
(c) असफल जीवन
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) असफल जीवन
18. ‘सीवन उधेड़ना’ का अर्थ है
(a) सीवन खोलना
(b) टाँके तोड़ना
(c) जीवन के रहस्य जानना
(d) सिलाई काटना
► (c) जीवन के रहस्य जानना
19. कवि की मौन व्यथा किस स्थिति में थी?
(a) जागृत दशा में
(b) सोई हुई
(c) बेचैन
(d) शांत
► (b) सोई हुई
20. कविता में थका हुआ पथिक कौन है?
(a) कवि
(b) कवि के मित्र
(c) कवि की प्रेमिका
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) कवि
21. कवि का दांपत्य जीवन कैसा है?
(a) क्लेश रहित
(b) सुखी
(c) दुखी
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) दुखी
22. मुरझाकर गिर रही पत्तियाँ किसकी प्रतीक हैं?
(a) खुशियों की
(b) उदासी का
(c) निराशाओं का
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) निराशाओं का
0 Comments