इस पेज पर आपको सूरदास के पद के MCQ Questions with answers मिल जाएँगें जो students के लिए बेहद ही परीक्षापयोगी हैं| यह Class 10 क्षितिज़ हिंदी का पहला पाठ है| सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे अनेक प्रश्न पूछे जाते हैं|

Class 10 MCQ Questions Chapter 1 Surdas ke Pad Hindi NCERT with answers

1. कृष्ण की संगति में रहकर भी कौन उनके प्रेम से अछूते रहे हैं?
(a) उद्धव
(b) गोपियाँ
(c) राधा
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) उद्धव

2. गोपियाँ किसके प्रेम में आसक्त हो गई हैं?
(a) उद्धव-प्रेम
(b) कृष्ण-प्रेम
(c) संगीत-प्रेम
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) कृष्ण-प्रेम

3. बड़भागी किसे कहा गया है ?
(a) उद्धव को
(b) कृष्ण को
(c) गोपियों को
(d) इनमें कोई नहीं
► (a) उद्धव को

4. कृष्ण द्वारा चुराई गई अपनी किस वस्तु को गोपियाँ वापस लेना चाहती है ?
(a) मक्खन
(b) धन
(c) मन
(d) दही
► (c) मन

5. उद्धव के व्यवहार की तुलना किसके पत्ते से की गई है?
(a) पीपल के
(b) कमल के
(c) केला के
(d) नीम के
► (b) कमल के

6. गोपियाँ स्वयं को क्या समझती हैं?
(a) डरपोक
(b) निर्बल
(c) अबला
(d) साहसी
► (c) अबला

7. उद्धव कृष्ण का कौन-सा संदेश लेकर आए थे?
(a) प्रेम-संदेश
(b) अनुराग-संदेश
(c) योग-संदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) योग-संदेश

गोपियों को अकेला छोड़कर कृष्ण कहाँ चले गए थे?

8. गोपियों को अकेला छोड़कर कृष्ण कहाँ चले गए थे?
(a) ब्रज
(b) द्वारका
(c) मथुरा
(d) वृन्दावन
► (c) मथुरा

9. कृष्ण के आने की प्रतीक्षा किसे है?
(a) भक्तों को
(b) उद्धव को
(c) गोपियों को
(d) यशोदा को
► (c) गोपियों को

10. गोपियाँ किसके प्रेम में आसक्त हो गई हैं?
(a) उद्धव-प्रेम
(b) कृष्ण-प्रेम
(c) संगीत-प्रेम
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) कृष्ण-प्रेम

11. गोपियों को कृष्ण का व्यवहार कैसा प्रतीत होता है?
(a) उदार
(b) छलपूर्ण
(c) निष्ठुर
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) छलपूर्ण

12. गोपियाँ श्रीकृष्ण को किसके समान मानती है ?
(a) हारिल की लकड़ी के समान
(b) राजा के समान
(c) कमल के पत्ते के समान
(d) तेल की गगरी के समान
► (a) हारिल की लकड़ी के समान

13. किसने प्रेम की मर्यादा का उल्लंघन किया है?
(a) गोपियों ने
(b) उद्धव ने
(c) राजा ने
(d) कृष्ण ने
► (d) कृष्ण ने

14. गोपियों द्वारा उद्धव को बड़भागी कहने का क्या कारण है ?
(a) कृष्ण के प्रिय सखा होना
(b) कृष्ण के समीप रहकर भी निर्गुण की बात करना
(c) उद्धव का अत्यंत ज्ञानी होना
(d) इनमें सभी
► (b) कृष्ण के समीप रहकर भी निर्गुण की बात करना

15. मथुरा जाते समय श्रीकृष्ण गोपियों का क्या लेकर गए ?
(a) नीति
(b) मन
(c) बुद्धि
(d) इनमें कोई नहीं
► (b) मन

16. उद्धव द्वारा दी गई योग संबंधी शिक्षा को गोपियाँ कैसा बताती हैं ?
(a) हारिल की लकड़ी के समान
(b) गुड़ के समान मीठी
(c) राजधर्म योग्य
(d) कड़वी ककड़ी के समान
► (d) कड़वी ककड़ी के समान

17. गोपियों के अनुसार राजा का धर्म क्या होना चाहिए ?
(a) राजा किसी भी स्थिति में प्रजा को नहीं सताता है
(b) प्रजा को दुःखी नहीं करता
(c) प्रजा की रक्षा करता है
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

18. गोपियों के अनुसार श्रीकृष्ण ने किस मर्यादा का पालन नहीं किया ?
(a) प्रेम की मर्यादा
(b) लोक-लाज की मर्यादा
(c) सामाजिक मर्यादा
(d) उपरोक्त सभी
► (a) प्रेम की मर्यादा

19. हारिल पक्षी से किसकी तुलना की गई है ?
(a) कृष्ण की
(b) गोपियों की
(c) उद्धव की
(d) ब्रजवासियों की
► (b) गोपियों की

20. गोपियों खुद का स्वभाव कैसा बताती हैं?
(a) चतुर
(b) निर्दयी
(c) घमंडी
(d) भोला
► (d) भोला